कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा की

भिण्ड, 08 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के प्रथम चरण में प्राप्त हुए आवेदनों के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्धारित पोर्टल पर संबंधित आवेदन पत्रों को अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराएं। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, कर्मकार मण्डल योजना, आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्रवाई सहित पात्रता पर्ची में नाम जोडऩे के साथ जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र हितग्राहियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही योजनावार प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित पोर्टल में शत-प्रतिशत अपलोड करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले की जनपद एवं नगरीय निकायवार आयोजित शिविरों के विरुद्ध प्राप्त आवेदनों की जानकारी, प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं निराकरण के ऑनलाईन अपडेशन की स्थिति, केसीसी सैचुरेशन में गैप की जानकारी एवं लक्ष्य निर्धारण, पशुपालन एवं मत्स्यपालन के लक्ष्य के अनुसार प्राप्त आवेदनों एवं बैंक में प्रेषण की स्थिति, मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना की प्रगति, उज्जवला योजना की प्रगति और आयुष्मान कार्ड में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही गैप एवं कमियों को दूर करने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन और निर्देश दिए।