राज्यमंत्री बोले-विरोधियों ने बयान को गलत तरीके से पेश कर मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया

ब्राह्मण विरोधी बयान पर पलटे राज्यमंत्री भदौरिया

भिण्ड, 08 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मप्र सरकार के नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने ब्राह्मण विरोधी बयान पर अपना पलटवार करते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज के दशहरा मिलन समारोह में मैंने ब्राह्मण समाज पर किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की, मेरे बयान को गलत तरीके से एवं तोड़-मरोड़ कर पेश कर राजनैतिक विरोधियों ने मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया है।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि मेरा आशय अंग्रेज और मुगलों की तरफ था, बयान को गलत तरीके से प्रकाशित किया गया है और जो आरोप लगा है वह पूर्णत: निराधार है। ब्राह्मण समाज ज्ञानी, विद्वान और तत्ववेदता है, जो समाज का मार्गदर्शन भी करता है। मैंने सदैव उनका सम्मान किया था किया है और जीवन भर करता रहूंगा। राजनीतिक दलों ने इस प्रकार का कीचड़ उछालकर मेरी छवि को धूमल करने का प्रयास किया है।