डेम में डूबने से किशोर की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 07 अक्टूबर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत बगुलरी डेम में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पंकज पुत्र राजेन्द्र जाटव उम्र 21 साल निवासी ग्राम अगनुपुरा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके गांव में रहने वाला संदीप पुत्र अवधेश शर्मा उम्र 15 साल बुधवार को विजयदशमी के दि बगुलरी डेम में नहाने गया था। जहां नहाते समय वह गहरे गड्ढे में चला गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।