भिण्ड, 07 अक्टूबर। रावतपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत मिहोना तिराहा के पास दबोह नदीगांव रोड पर ट्रेक्टर चालक ने सड़क के किनारे खड़े युवक वि बृद्ध महिला को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। साथ ही एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 304, 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी प्रीतम पुत्र अजुद्धी दोहरे उम्र 75 साल निवासी ग्राम उमरी का पुरा, थाना रैढर उप्र ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर में उसका पुत्र राजू दोहरे 26 साल एवं रिश्तेदार धनकौरा पत्नी रघुवीर दोहरे 65 साल निवासी ग्राम सिद्धपुरा थाना दबोह एवं राजू की पत्नी रेखा दोहरे मिहोनी तिराहे के पास दबोह-नदीगांव रोड पर सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी महिन्द्रा ट्रेक्टर इंजन क्र. एनएचबी2जीडीई0026 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई एवं रेखा पत्नी राजू दोहरे घायल हो गई। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।