राठौर समाज का सम्मान समारोह आयोजित

भिण्ड, 06 अक्टूबर। राठौर धर्मशाला गोहद पर राठौर समाज नगर कार्यकारिणी एवं राठौर युवा शक्ति संगठन गोहद द्वारा गोहद विधानसभा के समस्त समाज के शासकीय सेवक/ सेवानिवृत्त/ वृद्धजनों को सम्मान समारोह कार्यक्रम में शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर व पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया गया। समाज को एकता, अखण्ड और सबल बनाए जाने हेतु उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में व्याप्त कुरीरियां व कमियों के सुधार हेतु कार्य किए जाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ दतिया डॉ. नरेन्द्र राठौर, वरिष्ठ अतिथि राधेलाल राठौर खनेता सम्मलित हुए। अध्यक्षता डॉ. जयसिंह राठौर एवं संचालन राठौर समाज नगर गोहद के अध्यक्ष अशोक राठौर ने किया। कार्यक्रम में रिंकू राठौर (कार्यक्रम अध्यक्ष) व कैलाश राठौर (युवा अध्यक्ष) ने  सभी अतिथियों एवं नगर वासियों का स्वागत किया। अंत में स्वजनों को मातारानी के भण्डारे का भोज करवा कर सभी का युवा शक्ति संगठन ने आभार व्यक्त किया।