भिण्ड, 05 अक्टूबर। विजय दशमी (दशहरा) के पावन पर्व पर बुधवार को गोहद चौराहा थाना में थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने स्टाफ के साथ शस्त्रागार के समस्त शस्त्रों की साफ सफाई कर विधि विधान से शस्त्र पूजन किया। वहीं शासकीय वाहन का भी पूजन किया। पूजन के दौरान उपनिरीक्षक उपेन्द्र धाकड़, सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल समीम, बनवारी लाल सविता, प्रधान आरक्षक शिवराम सिंह तोमर, राकेश कुमार, रामनिवास दीक्षित, गंभीर, राजाराम, आरक्षक रामकुमार, तिलक, भीमसेन, पंकज, दुष्यंत, मानसिंह, अमरदीप द्वारा परंपरागत तरीके से पूजन किया गया।