भिण्ड, 01 अक्टूबर। दंदरौआ धाम में संत निवास के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन चार अक्टूबर मंगलवार को किया जाएगा। इसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्री एवं जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास जी महाराज की अध्यक्षता में 4 अक्टूबर मंगलवार को शाम तीन बजे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य अतिथ्य एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया के विशिष्ट आतिथ्य में संत निवास का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
अभाविप ने की शा. एमएलबी कन्या विद्यालय की कार्यकारिणी घोषित
भिण्ड। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भिण्ड नगर इकाई द्वारा शा. एमएलबी कन्या विद्यालय की कार्यकारिणी की घोषणा नगर सह मंत्री सुमित दीक्षित एवं हर्ष भदौरिया की उपस्तिथि में राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख श्रद्धा दीक्षित द्वारा घोषित की गई। कार्यकारिणी में अध्यक्ष का दायित्व कु अंजू राजावत एवं मंत्री कु. रंगोली माथुर को सौंपा गया। साथ ही उपाध्यक्ष- वंदना राजावत एवं सह मंत्री- शीतल शर्मा के बनाया गया। एसएफएस प्रमुख का दायित्व मुस्कान नरवरिया को सह एसएफएस प्रमुख काजल अहिरवार को बनाया गया है।