भिण्ड, 01 अक्टूबर। जिले के एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ऐठपुरा में एक विवाहित युवती ने एवं ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम सिकाहटा में प्रौढ़ व्यक्ति ने अपने-अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एण्डोरी थाना क्षेत्र के ग्राम ऐठपुरा निवासी बबलू पुत्र मोहनलाल जाटव उम्र 33 साल ने शुक्रवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में रोशनदान से फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। इधर ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम सिकाहटा निवासी ब्रजेन्द्र पुत्र धनीराम जाटव ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई किशुन जाटव उम्र 50 साल ने घर के कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवचना शुरू कर दी है।