क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता : केपी सिंह

ग्राम सुनारपुरा में भाजपा नेता केपी सिंह भदौरिया का हुआ सम्मान

भिण्ड, 30 सितम्बर। गोरमी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। यह बात ग्राम सुनारपुरा में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह के ससुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया ने कही। इस दौरान ग्रामवासियों ने श्री भदौरिया को माला पहनाकर, केलो से तोलकर, साफा बांधकर, तलवार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले का अभी तक पिछड़े जिलों में नाम गिना जाता था, लेकिन अब मेरा यह पूरा प्रयत्न रहेगा कि संपूर्ण क्षेत्र का विकास हो, शासन द्वारा चलाई जा रही हर एक योजना का लाभ नगर से लेकर गांव तबके के कोने-कोने में बसे हर उस हितग्राहिय को मिले, कोई भी शासन के लाभ से वंचित न रहे, सभी के पास अपना पक्का मकान हो, शौचालय हो, पशु को रखने के लिए उचित व्यवस्था हो, यह मेरा लक्ष्य है। जब हर व्यक्ति को उसका हक मिलेगा तभी जिले का नाम होगा।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि केपी सिंह भदौरिया का नवनिर्वाचित सरपंच सुमन/ गुड्डू सिंह भदौरिया ने माल्यार्पण कर स्वागत सम्म्मान किया। तदुपरांत उन्होंने कहा कि गांव का सरपंच होने के नाते गांव के विकास के लिए जो भी जरूरी और मुलभूत काम हैं, उन्हें अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा, गांव के हर एक व्यक्ति को उनका हक दिलवाने में कोई कमी नहीं रहेगी, गांव के हर एक हितग्राही को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिले ऐसी मेरी कोशिश रहेगी।
इस अवसर पर भाजपा के गोरमी मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, मण्डल दंदरौआ अध्यक्ष राजवीर गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि डॉ. भारत सिंह भदौरिया, जनपद उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, जनपद सदस्य रमन सिंह भदौरिया, जिला पंचायत प्रतिनिधि नरोत्तम पटेल, जनपद सदस्य नवल सिंह परमार, सरपंच मुन्नासिंह भदौरिया, सरपंच सत्यभान नरवरिया, सरपंच प्रतिनिधि रमेश सिंह भदौरिया, मार्केटिग के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।