स्कूल बस ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौके पर मौत

भिण्ड, 29 सितम्बर। शहर के 17वीं बटालियन परिसर में मन्दिर जा रही बुजुर्ग महिला को स्कूल बस ने रौंद दिया। बस के दोनों (आगे-पीछे) पहिया वृद्धा के शरीर से गुजर गए। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस को भगा कर स्कूल में ले गया और वहां खड़ा कर मौके से फरार हो गया। स्वजनों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। घटना गुरुवार सुबह सात बजे की है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेते हुए चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया। वहीं, वृद्धा के शव का पीएम कराया गया है।
सिटी कोतवाली टीआइ जितेन्द्र मावई ने बताया कि एसएएफ में पदस्थ हवलदार रामसेवक श्रीवास की माताजी सुशीला बाई श्रीवास पत्नी बिप्पीलाल श्रीवास उम्र 70 वर्ष निवासी 17वी बटालियन परिसर गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मन्दिर जा रही थीं। जब वह 72 क्वार्टर के पास जा रही थीं, तभी इटावा रोड पर संचालित डीपीएस स्कूल की बस क्र. एम.पी.30 पी.0343 ने महिला सामने से टक्कर मार दी।
महिला के नाती मोनू श्रीवास का कहना है कि टक्कर मारने के बाद ड्राईवर ने बस को रोका नहीं, बल्कि एक बार पीछे कर दोबारा से टायर उसकी दादी के शरीर पर चढ़ा दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक बटालियन के रहवासी पास आते तब तक ड्राईवर बस को भगाकर ले गया। घटना के बाद स्वजन व परिसर के अन्य लोग एकत्रित हुए और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।

स्कूल परिसर के बाहर हंगामा किया

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद ड्राइवर बस को इटावा रोड स्थित डीपीएस स्कूल लेकर पहुंचा और बस को अंदर खड़ाकर मौके से भाग गया। पीछे-पीछे स्वजन भी स्कूल पहुंच गए। लेकिन यहां तैनात गार्ड ने लोगों को अंदर जाने से रोक दिया। इस पर स्वजनों ने हंगामा कर दिया। स्कूल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने स्कूल परिसर से बस को जब्त करते हुए कोतवाली थाने पर खड़ी कराई।

बिना परमिट के दौड़ रही थी बस

हादसे के बाद आरटीओ अनुराग शुक्ला ने बस के दस्तावेज चेक किया तो बीमा आदि तो था, लेकिन परमिट नहीं था। ऐसे में आरटीओ बस पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

इनका कहना है-

स्कूल बस ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी है। जिससे उसकी मौत हो गई है। बस को जब्त कर लिया है। बताया गया है कि बस नीरज पुत्र देवेन्द्र यादव चला रहा था।
जितेन्द्र मावई, टीआइ कोतवाली भिण्ड