महिलाएं निर्भीक होकर अपनी समस्या थाने में आकर बताएं : एडीओपी बंसल

महिला हेल्पलाइन डेस्क प्रभारी ने फीता कटकर किया शुभारंभ

भिण्ड, 27 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खारपुसे के निर्देशन में लहार एसडीओपी अवनीश बंसल के मागदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक राय ने थाना असवार में ऊर्जा महिला हेल्पलाइन डेस्क का उद्घाटन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप लहार एसडीओपी अबनीश बंसल उपस्थिति रहे। इस अवसर पर आलमपुर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव, असवार सरपंच श्रृद्धादेवी पत्नी ऋषिकांत त्यागी एवं ग्राम सभा असवार की सभी नारी शक्ति एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं छात्राएं उपस्थित रहे।


महिला डेस्क प्रभारी रूबी सोलंकी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही सरपंच श्रृद्धा-ऋषिकांत त्यागी ने विगत 50 वर्षों बाद निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उपलक्ष्य में शॉल और श्रीफल देकर एसडीओपी अवनीश बंसल एवं थाना प्रभारी अभिषेक राय को सम्मानित किया। उपस्थित छात्राओं को थाना प्रभारी अभिषेक राय एवं एसडीओपी ने महिला हेल्पलाइन डेस्क के बारे में समझाया। एसडीओपी अवनीश बंसल ने थाने का निरीक्षण किया। थाना परिसर की व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई को देखते हुए असवार थाना प्रभारी अभिषेक राय एवं समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया।