जिलाधीश के आदेश के बाद भी पंचायत निरीक्षक ने नहीं की आपत्ति
भिण्ड, 27 सितम्बर। मप्र शासन द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सोमवार को गोहद जनपद के ग्राम पंचायत पिपाहड़ी में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सरपंच अर्चना गुर्जर ने भाग तो लिया, लेकिन पर्दा करके कर्मचारियों के बीच कुछ देर तक शिविर में बैठ कर औपचरिकता पूर्ण की उसके बाद सरपंच पति रवि गुर्जर एवं उनके पति के बड़े भाई सुरेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा शिविर का संचालन किया गया। जबकि जिलाधीश द्वारा एक आदेश पारित किया गया था, जिसमें पंचायत के किसी भी क्रिया कलाप में पति या रिश्तेदार द्वारा भाग नहीं लिया जा सकता है, इन सबके बीच पंचायत इंस्पेक्टर गोयल भी उपस्थित रहे, लेकिन उन्होंने भी कोई आपत्ति व्यक्त नहीं की। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि जिलाधीश का आदेश निचले अधिकारियों के लिए कोई महत्व नहीं रखता।
इनका कहना है-
पिपाहड़ी में होने वाले शिविर में सरपंच पति द्वारा अगर शिविर का संचलन किया है, तो में इस मामले को दिखवाता हूं।
दिनेश शाक्य, सीईओ जनपद गोहद