जिला स्तरीय स्काउट गाइड द्वितीय सोपान जांच शिविर का हुआ समापन

भिण्ड, 27 सितम्बर। भारत स्काउट एवं गाइड जिला भिण्ड द्वारा जिला स्तरीय द्वितीय सोपान स्काउट एवं गाइड जांच शिविर एवं द्वितीय चरण रजत पंख का बोल-बोल जांच शिविर का आयोजन अशासकीय स्वरूप विद्या निकेतन उमावि अटेर रोड भिण्ड में 19 से 23 सितंबर तक किया गया। जिसमें जिले की 25 शासकीय अशासकीय स्कूल के स्काउट गाइड और कब बुलबुल ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में स्काउट गाइड और कब बुलबुल को प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत उसकी परीक्षा भी कराई गई, जांच में जो बच्चे सफल हुए उनको द्वितीय सोपान एवं द्वितीय चरण प्रमाण पत्र जिला द्वारा दिया जाएगा। शिविर का संचालन जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला संगठन आयुक्त स्काउट अतिबल सिंह ने किया। शिविर में 97 स्काउट 22 गाइड और 12 कब 12 बुलबुल एवं यूनिट लीडर ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया।
शिविर के द्वारा प्रतिभागियों को एक विशेष प्रकार के प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आपदा प्रबंधन बिना बर्तन के भोजन बनाना, प्राथमिक चिकित्सा अनुमान लगाना और मार्च पास्ट अनुशासन, तंबू लगाना, तंबू खोलना और फोल्ड करना एवं कम से कम सीमित संसाधनों में जीवन यापन करने की कला आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर समाप्ति की पूर्व संध्या पर ग्रांड कैंप फायर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला स्काउट कमिश्नर हरिभुवन सिंह तोमर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गुना आरडी उपाध्याय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी पदेन ब्लॉक स्काउट कमिश्नर विकास खण्ड अटेर केजी शर्मा, स्वरूप विद्या निकेतन के प्राचार्य जीतू डोण्डेरिया शिविर में उपस्थित रहे।


जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने सभी प्रतिभागियों को स्काउटिंग की उपलब्धि के बारे में बताया और स्काउट एक सच्चे नागरिक के रूप में समाज के बीच में कैसे काम करता है, यह प्रशिक्षण शिविर में दिया जा रहा है, आप सभी अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें और समाज और देश में अपना नाम रोशन करें।
प्रशिक्षक के रूप में शा. उमावि मेहगांव के अमर सिंह विमल, शामावि तेजपुरा के सतीश कुमार शर्मा, शा. हाईस्कूल सीताराम की लावन के महेश कुमार कनेरिया, शा. उमावि सर्वा की श्रीमती कीर्ति भदौरिया, शा. उमावि सुरपुरा अटेर की श्रीमती रेखा भदौरिया, रामज्ञान शर्मा सेवानिवृत्त पोरसा मुरैना, शिविर संचालक द्वितीय चरण रजत पंख जांच शिविर अनिल कुमार सेंगर शाप्रवि बसारा गोहद, श्रीमती मधुबाला सिंह तोमर शाप्रावि नई आबादी सुंदरपुरा भिण्ड, श्रीमती रामजानकी शामावि गोरम, श्रीमती रिशमा भदौरिया शाप्रावि ललाजू का पुरा, रामअवतार ओझा शा. उमावि ऊमरी, सर्विस रोवर के रूप में निखिल तरसोलिया, शिवराज कौशल, राज राजावत, नमृता ओझा, आरती तोमर, कामनी भाटिया आदि ने शिविर को सफल बनाने में अपना समय दिया।