भिण्ड, 24 सितम्बर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक द्वारा प्राचार्य डॉ. ब्रजबाला राय के निर्देशन में शनिवार को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करती है।
इस अवसर पर ‘राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक के रूप में प्रो. कल्पना कुलश्रेष्ठ रहीं। कार्यक्रम में मुस्कान सोनी, अभिषेक शाक्य, शिवम तोमर, भदौरिया सहित एक दर्जन से अधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।