एमजेएस की रासेयो इकाई दो ने भी मनाया रासेयो का स्थापना दिवस

भिण्ड, 24 सितम्बर। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिव शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य लाजपत सिंह बघेल एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ स्वयं सेवक सौरभ सिंह खण्डेलवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संगठक डॉ. आरए शर्मा ने की।
इस अवसर पर डॉ. आरए शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश के युवाओं में व्यक्तित्व विकास करने के लिए एवं समाजसेवा के साथ शिक्षा के भाव को बढ़ावा देने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। यह हर साल 24 सितंबर को मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 ई. को की गई थी। इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से दिवगंत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी, जिसे अंतिम रूप 1969 ई. में दिया गया। रासेयो में आयोजित गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। जैसे- साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता आदि।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के नवीन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव जैन के निर्देशन में संपन्न हुआ। मंच संचालन स्वयं सेवक हेमंत कुमार एवं अंत में स्वयंसे वक अंकित सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने आए अथितियों एवं स्वयं सेवकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जागरुक स्वयंसेवक रौनक तोमर, गौरी गुप्ता, वैष्णवी, गौरी त्रिपाठी अभिषेक श्रीवास आदि उपस्थित रहे।