ऊर्जा साक्षरता अभियान का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 24 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में ऊर्जा साक्षरता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी छात्रों को ऊषा एप डाउनलोड करवाकर छात्रों के रजिस्ट्रेशन एवं मोड्यूल समक्ष रहकर पूर्ण करवाए गए। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य पीएस चौहान व्याख्याता आरबी शर्मा एनएसएस अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी एसके बादल एवं धीरज त्रिपाठी, रघुराज शर्मा, भूपेन्द्र कुशवाह, संजीव सिंह कुशवाह, मनोज सिंह कुशवाह आदि शिक्षकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।