दबोह पुलिस एवं खाद्य विभाग ने मिलावटी खोये के विरुद्ध की कार्रवाई, लिए सैम्पल

भिण्ड, 23 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी लहार अवनीश कुमार बंसल के मार्गदर्शन में मिलावट खोरों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते गत दिवस प्राप्त सूचना पर दबोह पुलिस एवं खाद्य विभाग टीम भिण्ड द्वारा दबोह में दो अलग-अलग जगह श्री सांवरिया सेठ डेयरी एवं धीरज डेयरी वार्ड क्र.नौ गायत्री नगर दबोह में दबिश दी एवं संपूर्ण डेयरियों का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान डेयरियों पर मावा का निर्माण किया जा रहा था। दोनों डेयरी परिसरों मे एक-एक डिब्बा में लगभग पांच किलो एवं चार किलो रिफाइण्ड पामोलिन ऑइल संग्रहित था। डेयरी संचालकों से उक्त रिफाइण्ड पामोलिन ऑइल के बारे में पूछे जाने पर डेयरी संचालक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। डेयरी में मावा एवं डेयरी परिसर में पाए गए अपद्रव्य रिफाइंड, पामोलिन ऑइल का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिवत दो-दो नमूने जांच हेतु लिए गए। डेयरी संचालक से खाद्य लाईसेंस/ रजिस्ट्रेशन मांगे जाने पर डेयरी संचालक ने खाद्य रजिस्ट्रेशन प्रस्तुत किया। डेयरी परिसर में पाए गए अपद्रव्य से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि उक्त अपद्रव्य रिफाइंड, पामोलिन ऑइल से मिलावटी मावा तैयार कर आमजनों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की जा रही है एवं अपने इस मिलावटी मावा के अवैध कारोबार से अनैतिक आर्थिक लाभ प्राप्त कर आमजनों से धोखाधड़ी कर रहा है। उक्त मावा को जब्त कर डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना दबोह उपनिरीक्षक अनिल सिंह गुर्जर, सउनि महेन्द्र सिंह उचाडिय़ा, ओमकार सिंह तोमर, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, रविन्द्र पाल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना बंसल एवं उनकी टीम की भूमिका रही।