यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहनों के काटे चालान
भिण्ड, 23 सितम्बर। यातायात पुलिस ने शहर में पॉइंट लगाकर ओवर स्पीड, ओवर सवारी, काली फिल्म एवं यातायात को बाधित करने वाले वाले चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया।
यातायात उप निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा शहर में आए दिन चालानी कार्रवाईयां की जाती हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को यातायात नियमों को तोडऩे वाले एवं जाम लगाने वाले चार पहिया वाहनों के साथ-साथ हूटर लगाकर चलने वाले, ओवर स्पीड एवं ओवर सवारियां लेकर आने-जाने वाले वाहनों, सीसों पर काली फिल्में चढ़ाकर चलने वाले एवं नंबर प्लेट पर नंबर के स्थान पर कुछ भी लिखा होने वाले वाहनों को रोक-रोक कर परीक्षण कर करीब आधा सैकड़ा वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। सभी वाहनों से 10 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया।