खाद, बिजली एवं सिंचाई की समस्या को लेकर गोहद कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

भिण्ड, 23 सितम्बर। गोहद विधानसभा में व्याप्त खाद, बिजली एवं सिंचाई की समस्या को लेकर गोहद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किसान राइस मील के प्रांगण में धरना प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह, गोहद विधायक मेवाराम जाटव के नेतृत्व किया। धरना प्रदर्शन उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस के रूप में प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने किया।
गोहद ब्लॉक कमेटी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक मेवाराम जाटव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में रिकार्ड स्थापित कर रही है, प्रदेश के मुखिया जो स्वयं को बच्चों का मामा तो कहते हैं, लेकिन यही मामा बहनों व भांजियों को मिलने वाला पोषण आहार भी डकार गए, भाजपा सरकार में नौकरशाही बेलगाम हो गई है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, किसान का बेटा कहने वाले शिवराज सिंह की सरकार में किसान खाद के लिए परेशान है, जमाखोर लूट मचाए हुए हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कहा कि गोहद का जल संसाधन महकमा में फर्जीबाड़ा जोरों पर है, नहरों में सिल्ट जमा है, लेकिन नहरों की सफाई के नाम पर फर्जी बिलों के भुगतान लिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, केशव देसाई, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुनील कांकर, संजू तोमर, संग्राम तोमर, देवीसिंह तोमर, अकरम खान, रमजानी खान, साबू खान, पिंकी उच्चाडिय़ा, आरिफ खान ,दीपू श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद थे।