आपसी भाईचारे व शांति सद्भावना के साथ मनाएं नवरात्रि का त्यौहार : गुर्जर

हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

भिण्ड, 23 सितम्बर। दबोह थाना परिसर में नवरात्रि के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना परिसर दबोह में किया गया। जिसमें उपनिरीक्षक अनिल सिंह गुर्जर ने उपस्थित लोगों से नवरात्रि के त्यौहार को आपसी भाईचारे व शांति एवं सद्भावना से मनाने की बात कही।
उपनिरीक्षक अनिल सिंह गुर्जर ने नवरात्रि पर मां जगत जननी की प्रतिमा स्थापित करने वाली समितियों से कहा कि पण्डाल में किसी भी प्रकार का आसामाजिक तत्व आने वाला कार्य न करें, साथ ही पण्डाल में कोई भी आसामाजिक तत्व अगर दिखाई देता है तो तुरंत दबोह थाना पुलिस या डायल 100 पर संपर्क कर जानकारी अवश्य दें। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ उन्होंने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से त्योहार के चलते शांति व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने त्यौहार पर उपद्रवियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी उपद्रवि उपद्रव करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


वहीं नायाब तहसीलदार अमित दुबे ने बैठक में मौजूद व सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से अपील करते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान ऐसी स्थिति न पैदा करें, जिससे किसी लड़ाई व झगड़े की संभावना हो। इस मौके पर नप सीएमओ बाबूलाल कुशवाह, नप उपाध्यक्ष हाकिम सिंह चौधरी, नरेन्द दुधारिया, विधायक प्रतिनिधि शिवनारायण दुबे, राजेन्द्र खेमरिया, अंजनी कुरचानियां, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह गुर्जर, भाजपा मण्डल महामंत्री रावसाहब गुर्जर, महामंत्री रविन्द्र चिकवा, शेरे, प्रदीप चौधरी समेत पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, व्यापारी, प्रतिनिधि एवं नगर के समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।