प्रदेश प्रवक्ता शर्मा को मिला भिण्ड व ग्वालियर जिले का प्रभार

प्रदेश कांग्रेस ने प्रवक्ताओं को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी

भिण्ड, 22 सितम्बर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर जिलों में मीडिया के माध्यम से पार्टी को और अधिक गतिशील बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताओं को जिलों में जिम्मेदारी सौंप जिला प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में ग्वालियर से मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता स्वदेश शर्मा को ग्वालियर एवं भिण्ड जिले का प्रभारी नियुक्त किया है।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग द्वारा बताया गया है कि यह जिला प्रभारी जिलों में मीडिया से समन्वय स्थापित कर कांग्रेस पार्टी की रीति नीति उसके प्रचार प्रसार हेतु जिला कांग्रेस अध्यक्षों और पार्टी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर पार्टी की मजबूती के लिए सहयोग करेंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन आंदोलन एवं प्रचार-प्रसार मीडिया के माध्यम से करेंगे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा है कि जिलों में नियुक्त मीडिया प्रभारी स्थानीय मुद्दों पर फोकस कर स्थानीय मीडिया फेसबुक पर सक्रियता से मुद्दे उठाएंगे।