विद्यार्थी परिषद ने की जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी

भिण्ड, 22 सितम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिण्ड ने गुरुवार को शिक्षा विभाग में व्याप्त अव्यवस्थाओं, भ्रष्टाचार एवं जिला शिक्षा अधिकारी की उदासीनता, भ्रष्टाचारी एवं मनमानी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी की। 100 से अधिक कार्यकर्ता सुबह 10 बजे जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए एकत्रित हुए, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यकर्ताओं की बात को अनसुना करते हुए पदाधिकारियों से अभद्रता की, जिससे कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में तालाबंदी कर दी। शाम को छह बजे एसडीएम उदय सिंह सिकरवार कार्यालय पर आए और शिक्षा अधिकारी की जगह ज्ञापन लेकर कार्यालय का ताला खुलवाया। इस अवसर पर जिला संयोजक देवेश पचौरी ने बताया कि समस्त समस्याओं के निराकरण के लिए परिषद द्वारा तीन दिन का समय दिया गया है, यदि उसके उपरांत भी समस्या हल नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की होगी।