भिण्ड में ब्राह्मण समाज के लोगों ने कोतवाली में दिया आवेदन
भिण्ड, 22 सितम्बर। ब्राह्मण समाज के लिए अशोभनीय एवं अमर्यादित भाषा प्रयोग करते हुए फेसबुक पर डाले गए वीडियो के विरोध में ब्राह्मण समाज के युवाओं ने रोष व्यक्त करते हुए शहर कोतवाली थाना प्रभारी को आवेदन देकर केके मिश्रा नामक व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
ब्राह्मण समाज के गौरव दीक्षित के नेतृत्व में भिण्ड के शहर कोतवाली थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि गत 20 सितंबर 2022 को फेसबुक पर एक वीडियो देखा गया, जिसमे कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा नामक व्यक्ति ने मीडिया के माध्यम से ब्राह्मण समाज के लिए अशोभनीय एवं अमर्यादित शब्द इस्तेमाल करते हुए संपूर्ण समाज को गालियां दी हैं। जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई हंै और ब्राह्मण समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों में भी रोष व्याप्त है। आवेदन में समाज में जहर घोलने वाली मानसिकता के उक्त व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में रजत मिश्रा, प्रतीक शर्मा, कृष्णा शास्त्री, वीरू चौहान, सोनू कटारे, शिवम सगरा, रोहित राजावत, रोमी चौहान, उदित शर्मा, विकास पाठक, बादशाह गुर्जर, हेमू भदौरिया, सौरभ, विकास तोमर, जयंत किरार, देबू, कौशल चौबे, प्रतीक बरुआ, पवन सोनी, गोलू धाकरे आदि शामिल रहे।