भिण्ड, 19 सितम्बर। बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा देना तथा मुफ्त इलाज करवाने को मुफ्त की रेवड़ी बांटना नहीं, बल्कि इसे भावी पीढ़ी की मजबूत नींव रखना कहते हैं। यह बात आम आदमी पाटी के वरिष्ठ नेता विवेक शर्मा ने रविवार को गोरमी कार्यकर्ता विस्तार बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि आरोप लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवडिय़ां बांट रहा है, आज मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं, क्या गरीबों और मिडिल क्लास के बच्चों को सरकारी स्कूलों में शानदार फ्री शिक्षा देना क्या फ्री की रेवडिय़ां बांटना है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लाखों बच्चे पढ़ते हैं। आप की सरकार बनने से पूर्व सरकारी स्कूलों की बुरी हालत थी। स्कूलों में पढ़ाई होती नहीं थी। सारे सरकारी स्कूल टूटे-फूटे थे, दीवारें टूटी हुई थीं, छतें चू रही थीं। ब्लैक बोर्ड और डेस्क नहीं था, बच्चे नीचे बैठे रहते थे। कोई पढ़ाई नहीं होती थी। लाखों बच्चों का भविष्य बर्बाद था। लेकिन केजरीवाल सरकार ने आज इन बच्चों का भविष्य अच्छा कर दिया, सरकार इन बच्चों को अच्छी और शानदार शिक्षा दे रही है, वो भी फ्री में तो क्या गुनाह कर रही है। आज नतीज सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले कुछ सालों में दिल्ली के चार लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटाकर सरकारी स्कूलों में भर्ती हुए हैं। यह कोई छोटी बात नहीं है। आज गरीबों के बच्चे आईटी के अंदर मैकेनिकल, कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पढ़ रहे हैं और नीट की परीक्षा पास करके डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं।
जिला सचिव धीरज गुप्ता ने बताया कि आज दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पताल शानदार कर दिए हैं। शानदार मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, जिनकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। पूरी दुनिया के अंदर दिल्ली एक वह चुनिंदा शहर है, जहां पर दिल्ली के एक-एक आदमी का इलाज मुफ्त है। दिल्ली में जो भी लोग रहते हैं। चाहे वो गरीब हो या अमीर हो। यह नहीं पूछते हैं कि वो कौन सी जात या धर्म का है। वो अमीर है या गरीब है, छोटा है या बड़ा है। दिल्ली में रहने वाले हर एक आदमी का सरकारी अस्पतालों में इलाज मुफ्त है। अगर उसके ऑपरेशन का 30, 40 या 50 लाख रुपए का खर्चा आएगा, तो उसकी सारी दवाईयां, सारे टेस्ट और सारे डायग्नोस्टिक, सब कुछ मुफ्त है। सारे मोहल्ला क्लीनिक के अंदर एक-एक आदमी का इलाज मुफ्त होता है, क्या यह फ्री की रेवडिय़ां है।
संगठन मंत्री पूरन नागर ने कहा कि आज दिल्ली के एक-एक परिवार को केजरीवाल सरकार 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है और पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली देनी चालू की है। ये कहते हैं कि केजरीवाल फ्री में बिजली क्यों दे रहा है? मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि तुम्हारे मंत्रियों को कितनी फ्री में बिजली मिलती है? तुम्हारे मंत्रियों और तुम लोगों को चार-चार, पांच-पांच हजार यूनिट बिजली फ्री मिलती है, तब ठीक है, लेकिन गरीब जनता को अगर मैंने 200-300 यूनिट बिजली फ्री दे दी, तो तुम लोगों को बड़ी तकलीफ होती है। सदस्यता बैठक में ऋषि दुवे, भगवान सिंह कुशवाह, नरोत्तम नरवरिय, रामरूप राजौरिया, मायाराम थापक, कमोद कुशवाह, सनी यादव सहित एक सैकड़ा लोग मौजूद थे।