जन-जन तक पहुंचाएंगे शासन की योजनाएं : एसडीएम

योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लोगों को किया जागरुक

भिण्ड, 19 सितम्बर। दबोह क्षेत्र की जाखोली व गांगेपुरा ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने भ्रमण कर जनसमस्या सुनीं, साथ ही प्रमुख रूप से योजनाओं का निरीक्षण कर लोगों को जागरुक करने के लिए पहुंचे थे। वहां उन्होंने ग्राम पंचायत गांगेपुरा एवं ग्राम पंचायत जाखोली में शिविर लगाकर लोगों को मुख्यमंत्री जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में अबगत कराया गया।
उन्होंने कहा कि शासन की योजना को हर उस व्यक्ति तक पहुंचाएंगे जो उसका हकदार है। प्राय: ऐसा देखने को मिला कि योजनाओं का लाभ अपने निजी हितों की पूर्ति के लिए उन व्यक्तियों को दिला दिया जाता है जो उसके पात्र नहीं है, ऐसे लोगों की सूची भी प्रत्येक पंचायत स्तर पर गुप्त रूप से बनबाकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर योजनाओं का सही क्रियान्वयन किया जाएगा। वहीं पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनीं और उनका तुरंत निराकरण भी करबाया। इस असवर पर उनके साथ ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम के प्रबुद्धजन एवं अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।