तीर्थ दर्शन यात्रा की स्पेशल ट्रेन अयोध्या-वाराणसी के लिए रवाना

300 तीर्थ यात्रियों का भिण्ड रेलवे स्टेशन पर स्वागत कर किया रवाना

भिण्ड, 17 सितम्बर। प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों को तीर्थ कराने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत शनिवार को एक विशेष ट्रेन भिण्ड, ग्वालियर व दतिया जिले के बुजुर्गों को श्री अयोध्या-वाराणसी (काशी) तीर्थ कराने के लिए भिण्ड रेलवे स्टेशन से 1.30 बजे रवाना हुई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने फीता काटकर तीर्थ दर्शन यात्रा का शुभारंभ कर तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, देवेन्द्र सिंह भदौरिया, नगर पालिका भिण्ड अध्यक्ष श्रीमती वर्षा बाल्मीकि सहित तीर्थ यात्री एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 300 यात्रियों को श्रीअयोध्या-वाराणसी (काशी) तीर्थ दर्शन का मौका मिला। तीर्थ यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से निरंतर ट्रैकिंग की जा रही है एवं निरंतर समन्वय रखा जा रहा है। इस हेतु प्रभारी अधिकारी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।