उपनिरीक्षक गुर्जर ने दबोह में चलाया चैकिंग अभियान

भिण्ड, 17 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन व एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना पुलिस दबोह द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के परिपालन में शुक्रवार को दबोह थाना उपनिरीक्षक अनिल सिंह गुर्जर ने दबोह क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया।
उपनिरीक्षक अनिल गुर्जर ने समथर तिराहा गोरा, दावनी बम्बा, ज्ञानपुरा, रहकोला मन्दिर अमाहा आदि जगहों पर चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान प्रेशर होर्न, बाइक पर तीन सबारी, खासकर हैलमेट न लगाकर चलने बाले बाइक सबारों को समझाइश दी। साथ ही चालानी कार्रवाई की एवं चार पहिया वाहन चालकों को सड़क नियमों के पालन करने व सीट बैल्ट लगाने की हिदायत दी गई। इस दौरान उपनिरीक्षक गुर्जर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोशिश करें जब भी घर से निकले हमेशा हेलमेट लगाकर निकलें, क्योंकि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में यह निष्कर्ष सामने निकलकर आया है कि अगर हेलमेट होता तो उक्त घटना से बचा जा सकता था। इसलिए हमेशा हेलमेट लगाएं और यातायात के नियमों का पालन करें। चैकिंग अभियान के दौरान दबोह थाना पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।