कौशल विकास में जनशिक्षण संस्थान का कार्य सराहनीय : कामना सिंह

जन शिक्षण संस्थान भिण्ड का दीक्षांत समारोह आयोजित

भिण्ड, 17 सितम्बर। भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के निर्देशानुसार देश में प्रत्येक तकनीकी संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किया। इसी क्रम में शनिवार को जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिण्ड में कौशल विकास दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्ष श्रीमती कामना भदौरिया रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन शिक्षण संस्थान की चेयरमेन श्रीमती नीरज दीक्षित एवं संचालन जन शिक्षण संस्थान के निदेशक संजय राजौरिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने संस्थान का निरीक्षण किया व संस्थान में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र भी देखा, साथ ही प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित सामग्री को देखकर प्रशंसा की एवं कहा कि प्रशिक्षणार्थी स्वसहायता समूह बनाकर रोजगार की दिशा में कार्य कर सकते हैं, जिला पंचायत भिण्ड की तरफ से उन्हें पूर्ण सहयोग मिलेगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण की जानकारी ली। प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार व रोजगार आरंभ करने के लिए भी अध्यक्ष ने कहा।


जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे अन्य लोगों को सिखाने व स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए कहा। कार्यक्रम में प्रशिक्षण वर्ष 2021-22 के सफल प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र वितरित किए। जन शिक्षण संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती नीरज दीक्षित ने मुख्य अतिथि को सम्मान स्वरूप मोमेंटो प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक संजय राजौरिया ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह भदौरिया, भाजपा जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, रवि सिंह, पूर्व सरपंच बंटी शर्मा, अनिल शुक्ला, राजेश शर्मा, दीपेन्द्र चतुर्वेदी, जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष दुबे व मनोज कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, अंजली शर्मा, लेखपाल अमित शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश, रामवीर, प्रशिक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, अवधेश शर्मा, दिनेश सिंह, शलैन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह राजावत, प्रशिक्षिका श्रीमती मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, श्रीमती रामजानकी, श्रीमती मधु, सविता श्रीवास एवं लगभग 650 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।