सीएमओ ने एआरआई वर्मा को किया निलंबित

वर्मा बोलो- खुद आते नहीं फोन करके करते हैं सर्विस

भिण्ड, 17 सितम्बर। आलमपुर नगर परिषद में आज-कल अधिकारी कर्मचारी मौज मस्ती कर रहे हैं, कोई कहने सुनने वाला नहीं है। सीएमओ खुद मुख्यालय पर नहीं रुकते हैं और फोन पर ही नौकरी करना चाहते हैं। ताजा मामला 10 सितंबर को सीएम जनसेवा अभियान को लेकर सीएमओ ने एक आकस्मिक बैठक बुलाई थी, जिसकी एआरआई दिलीप वर्मा को सूचना नहीं दी गई तो वर्मा उपस्थित नहीं हो सके। इसको लेकर सीएमओ ने वर्मा के निलंबन नोटिस भेजा, जिसके जवाब में वर्मा ने कहा कि मुझे बैठक की सूचना नहीं दी गई, मैं पुत्री की फीस भरने ग्वालियर गया था। आप कभी ऑफिस नहीं आते हैं, जब आते हो तो एसी में बैठे रहते हो, चैंबर में नहीं बैठते हो।
ज्ञात रहे कि सीएम जन अभियान के अंतर्गत बालक उमावि में शिविर लगा था। शिविर में वर्मा यथा समय लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, बावजूद इसके सीएमओ ने एक आदेश जारी कर वर्मा को शिविर में अनुपस्थित बताकर निलंवन आदेश थमा दिया, जिसकी चहुंओर निंदा की जा रही है।