नौनिहालों को आज पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की

जिलेभर में होगा पल्स पोलियो अभियान का आयोजन

भिण्ड, 17 सितम्बर। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त सीएमओ नगरीय निकाय, समस्त परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना एवं समस्त बीएलओ को पत्र जारी कर कहा है कि 18 से 20 सितंबर तक पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत उक्त अधिकारी निर्देशानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि 18 से 20 सितंबर तक पल्स पोलियो अभियान का आयोजन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी पोलियो की दवाई वितरण में लगाई गई है एवं पोलियो दवा वितरण के साथ ही आंगनवबाड़ी कार्यकर्ता लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आवेदन प्राप्त करने का कार्य भी करेंगे। उक्त अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यों से मुक्त रहेगी।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत चिन्हांकित हितग्राही मूलक योजना लड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के चिन्हांकित हितग्राहियों के आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सर्वे कर प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त अन्य समान गतिविधियां सर्वे दल के अन्य सदस्यों द्वारा संपादित किया जाएगी।