अटेर के चार जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी व दो बीएसी को कारण बताओ नोटिस

भिण्ड, 17 सितम्बर। नीति आयोग द्वारा गूगल मीट के माध्यम से गत दिवस आयोजित समीक्षा बैठक में भागीदारी नहीं करने पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड द्वारा जनपद शिक्षा केन्द्र अटेर के दो बीएसी तथा जनपद अटेर जनपद के पावई, पीपरी, बड़ापुरा एवं किशूपुरा सहित चार जन शिक्षा केन्द्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के तत्वाधान में नीति आयोग द्वारा 16 सितम्बर को गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई समीक्षा बैठक में भागीदारी नहीं करने पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड हरिभुवन सिंह द्वारा जनपद शिक्षा केन्द्र अटेर के बीएसी आलोक शर्मा एवं राजेश आर्य तथा रामविलास शर्मा प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र पावई, राममौज शर्मा प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र पीपरी, राजेश तिवारी प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र बड़ापुरा, अमित ओझा प्रभारी जनशिक्षा केन्द्र किशूपुरा को अलग-अलग नोटिस जारी कर कहा गया है कि उक्त गूगल मीट के माध्यम से उक्त दिनांक को बीपीएमयू, स्पोर्टस गतिविधि आधारित शिक्षा, सीसीएलई एवं कक्षा 5 व 8 के आंसर पेपर आयटम एनालाइसिस के आधार पर एकेडमिक एम्प्रूवमेंट प्लान के संबंध में अवगत कराया गया था, लेकिन आप दोनों उस मीट में शामिल नहीं हुए। इससे स्पष्ट होता है आपके द्वारा पदीय कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया जा रहा है। आपकी कार्यशैली शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही को परिलक्षित करती है, जो मप्र सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के भाग एक, दो एवं तीन में निहित प्रावधानों के प्रतिकूल होकर दण्डनीय है। क्यों न आपकी प्रतिनियुक्ति समाप्त करने के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजकर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। कारण बताओ सूचना पत्र का सप्रमाण जवाब तीन दिवस के अंदर जिला परियोजना समन्यवयक के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है, अन्यथा की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।