गोहद में गौसेवकों ने चलाया लम्पी वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान
भिण्ड, 16 सितम्बर। प्रदेश एवं अन्य राज्यों में गौवशों में एक बहुत ही खतरनाक बीमारी लम्पी वायरस फैल रही है, जिससे राजस्थान में हजारों गाय इस बीमारी का शिकार हो चुकी हैं। वहीं भिण्ड जिले में भी इसके कुछ केस देखने को मिले हैं। ऐसी स्थिति को देख गोहद के गौसेवकों ने लम्पी वायरस से गायों को बचाने के लिए वायरस वैक्सीन के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा, लेकिन प्रशासन द्वारा त्वरित सहयोग में असमर्थता व्यक्त करते हुए वैक्सीन आने में समय लगने की बात कही तो गौसेवकों ने एक पल गवाए अपने निजी खर्च से 300 लम्पी वायरस वैक्सीन के डोज बेसहारा गायों के लिए मंगवाए हैं। जिनमें से गुरुवार को अटल चौक चौराहा पर गोहद पशु चिकित्सक अरविंद शर्मा के साथ करीबन 32 गायों को वैक्सीनेशन का डोज लगाया गया।
गौसेवकों ने बताया कि गोहद नगर से लेकर गोहद चौराहा तक प्रत्येक गाय को वैक्सीन का डोज लगे यह हमारा लक्ष्य है, जिससे लम्पी वायरस से अधिकांश गायों को बचाया जा सके, इस बीच कुछ वायरस के संदिग्ध गौवंश भी दिखे हैं, जिन्हें बांकी गौवंश से अलग करके सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा। वैसे तो गाय प्रत्येक भारतीय के लिए पूज्यनीय है, हम गाय माँ का दर्जा भी देते हैं, लेकिन देखने में आ रहा है कि आज के भौतिकवादी युग में सबसे अधिक दुर्दशा गाय की है, आज के दौर में मानव जीवन मे गाय की उपयोगिता त्योहार व धार्मिक उत्सव पर ही रह गई है। लेकिन ठीक इसके विपरीत गोहद में गौसेवकों की टीम अपने भारतीय होने का फर्ज अदा कर रही है। गाय को बचाने के लिए प्रशासन से भी भिड़ जाते हैं। वहीं स्वयं के खर्चे पर गायों के भोजन व दवा की भी व्यवस्था कर रहे हैं।
गायों को लम्पी नामक वायरस से बचाने के लिए वैक्सिनेशन कार्य में गौसेवक राजेश शर्मा, नारायण (मेडिकल संचालक), अभिषेक बाथम, मंदीप गुर्जर, अंकित गौड़, प्रदीप नरवरिया, अरुण गुर्जर, जितेन्द्र मिश्रा, अंकित बरैया, कुलदीप सिंह गुर्जर एवं अन्य गौसेवक उपस्थित रहे।