जनसेवा अभियान के तहत नायब तहसीलदार दुबे ने किया निरीक्षण

भिण्ड, 16 सितम्बर। मप्र शासन की मंशानुरूप व भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के आदेशानुसार दबोह नायब तहसीलदार अमित दुबे ने जनसेवा अभियान के तहत गांव में पहुंचकर सर्वे दलों का निरीक्षण किया। जनसेवा अभियान के तहत नायब तहसीलदार अमित दुबे शुक्रवार को दबोह क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमाहा में पहुंचे जहां पर उन्होंने सर्वे दलों के निरीक्षण के साथ साथ साफ सफाई कराई। वहीं निरीक्षण करते हुए उन्होंने ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों का मौके पर निराकरण किया। साथ ही कुछ आवेदन भी प्राप्त किए, जिन्हें जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही। इस दौरान पटवारी अमित ओझा, ग्राम पंचायत सरपंच सहित सचिव अशोक पाराशर, सतेन्द्र कौरव मौजूद रहे।