अभाविप द्वारा ओजोन संरक्षण दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
भिण्ड, 16 सितम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में विश्व ओजोन संरक्षण दिवस पर अर्धनारीश्वर मन्दिर परिसर में पौधारोपण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर उपाध्यक्ष एवं पर्यावरणविद प्रो. इकबाल अली ने कहा कि पृथ्वी के जीवंतता रूपी ओज के क्षरण को रोकने के लिए ओजोन का संरक्षण वर्तमान और भविष्य के लिए अति आवश्यक है। परिषद के नगर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के जीवन और परिषद में उनकी सक्रियता को स्मरण करते हुए श्राद्ध पक्ष के अवसर पर परिषद की ओर से 21 पौधों का रोपण किया। राजमणि शर्मा और गजेन्द्र शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उपस्थित सहभागियों ने ओजोन संरक्षण हेतु अधिकाधिक पौधे लगाने और क्लोरो-फ्लोरो कार्बन जैसी ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन सुमित दीक्षित ने एवं आभार प्रदर्शन प्रियंका बघेल ने किया। कार्यक्रम में समाजसेवी अनिल शर्मा, अनुराग सिंह राजावत, शेखर बोहरे, संजय शर्मा, गिर्राज सिंह राजावत, प्रशांत त्रिपाठी, शिवचरण मिश्रा आदि उपस्थित रहे।