भिण्ड, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत दबोह नगर परिषद 17 सितंबर से लेकर 30 अक्टूबर तक नगर के प्रत्येक वार्ड में शिविर का आयोजन करने जा रही है। सेक्टर प्रभारी एनआर खेंगर ने बताया कि शिवरों का आयोजन 17 सितंबर से 30 अक्टूबर तक लगाए जाएंगे। जिनमें प्रदेश सरकार द्वारा सभी जन हितैषी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने हेतु प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर दिलाए जाने का लक्ष्य है। इन शिविरों में निकाय के सभी कर्मचारियों के साथ आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश द्वारा निर्धारित तारीखों में शिविर लगाए जाएंगे, जिनमे नगर परिषद की सभी प्रकार की पेंशन, आधार कार्ड, अनुदान राशि के प्रकरण पात्र हितग्राहियों को पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिया जाएगा। यहां बता दें कि मुख्यमंत्री जनसेवा में मप्र सरकार द्वारा संचालित 33 योजनाओं को सम्मलित किया गया है। जिनमें स्थानीय प्रशासन, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख है।