तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत कंट्रोल रूम स्थापित

भिण्ड, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत श्री अयोध्या-वाराणसी (काशी) यात्रा 17 से 23 सितंबर तक आयोजित यात्रा हेतु कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैै। प्रभारी अधिकारी माफी शाखा द्वारा बताया गया है कि कंट्रोल रूम का प्रभारी प्रबंधक लोकसेवा केन्द्र भानु प्रजापति (मोबाइल नं.8285781999) को बनाया गया है, जो प्रति दिन अनुरक्षक दल प्रभारी नायब तहसीलदार अमित दुबे (मोबाइल नं.9753265506) से संपर्क कर प्रभारी अधिकारी माफी शाखा कलेक्टर कार्यालय को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे।

अयोध्या-वाराणसी जाने वाले तीर्थ यात्री आज रवाना होंगे

अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत चयनित हुए समस्त तीर्थ यात्रिओं को सूचित किया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत श्रीअयोध्या-वाराणसी (काशी) यात्रा 17 सितंबर को भिण्ड रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे कोविड-19 वैक्सीनेशन रिपोर्ट के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उपस्थित न होने पर यात्रा छूटने की समस्त जिम्मेदारी स्वयं की होगी।