गोदरेज में विश्व ओजोन दिवस पर विज्ञान कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 16 सितम्बर। गोदरेज कंपनी मालनपुर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्वालियर द्वारा विश्व ओजोन दिवस पर एक दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी हनुमंत मालवीय ने कार्यशाला में पहुंचे सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को ओजोन परत के बारें में बारीकी से समझाया और बताया कि कैसे प्रदूषण हमारे व सामाज के लिए कितना घातक असर होता है और ये हमारे प्रकृति पर कैसे असर करता है। कार्यशाला में विभिन्न कंपनियों के प्रतनिधियों ने हिस्सा लिया व अपनी बात भी उनके साथ साझा की कि कैसे हम ओर आप मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं, जिससे हम और हमारे समाज को स्वास्थ्य व खुशहाल बना सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण के अधिकारी हनुमंत मालवीय ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार जताया।