17 सितंबर को वृहद शिविर में अधिकाधिक लोग करें रक्तदान: कलेक्टर

भिण्ड, 12 सितम्बर। ‘मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’ कार्यक्रम शुभारंभ दिवस 17 सितंबर को एनजीओ, संस्थाओं एवं आमजनों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड बैठक में ली। इस दौरान एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह, सिविल सर्जन अनिल गोयल, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं एनजीओ उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम शुभारंभ दिवस 17 सितंबर को व्यापक पैमाने पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं से रक्त संग्रहण किया जाएगा। उन्होंने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु आवश्यक सहयोग एवं समन्वय करने की बात कही। सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह ने बताया कि जिले में रक्तदान के लिए आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं, रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। उन्होंने अपील कर कहा कि रक्तदान शिविर के दौरान अधिक से अधिक संख्या में आमजन उपस्थित होकर रक्तदान कर सकते हैं। इस संबंध में इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीयन ई-रक्तकोष पोर्टल पर करवा सकते हैं।