अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कल निकलेगी रैली

भिण्ड, 06 सितम्बर। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आठ सितंबर को रैली का आयोजित किया जाएगा। रैली में शा. एमजेएस महाविद्यालय (नोडल संस्था) जिला भिण्ड, सीएम राइज उमावि क्र.दो भिण्ड, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड, अशा. बिहारी उमावि अटेर रोड भिण्ड, अग्रवाल विद्या मन्दिर भिण्ड, किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड, शामावि भीमनगर भिण्ड, शामावि क्र.दो भिण्ड, बाबा कॉन्वेंट भिण्ड में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पूर्ण गणवेश के साथ आठ सितंबर को सुबह सात बजे बेटी बचाओ चौराहे पर शिक्षकों के साथ उपस्थित रहना है। उक्त रैली अग्रसेन चौराहा, पुस्तक बाजार होते हुए बेटी बचाओ चौराहे पर समापन किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने विद्यालय प्राचार्यों को निर्देशित कर कहा है कि कक्षा छटवी से 12वी के विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी उपस्थित रहकर बच्चों की लाईन एवं जिम्मेदारी के साथ रैली में उपस्थित रहेंगे। जिससे किसी तरह की कोई अव्यवस्था न हो। रैली में उपस्थित बच्चों के लिए स्वल्पाहार, पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। साथ ही बच्चों के लिए साक्षरता नारे स्लोगन (तख्तियां) के साथ कार्यक्रम में आठ सितंबर को सुबह सात बजे उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न की जाए।