भिण्ड, 03 सितम्बर। सरस्वती शिशु मन्दिर गोरमी द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, विशेष अतिथि युवा समाजसेवी एवं विद्यालय के पूर्व छात्र सुनील सोनी मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने गणपति बप्पा की भव्य आरती की। इसके बाद विद्यालय के आचार्य परिवार ने अतिथियों का रोली टीका लगाकर, श्रीफल देकर सम्मानित किया।स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाचार्य बीरेन्द्र तिवारी ने दिया एवं विद्यालय के विकास से संबंधित प्रस्तावना प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि आज जहां अन्य विद्यालय अंग्रेजी कल्चर के चक्कर में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं, वहीं शिशु मन्दिर आज भी अपने भैया-बहनों को भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत किए हुए हैं। यहां समय-समय पर बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ धार्मिक एवं आध्यात्मिक ज्ञान भी दिया जाता है, हर महापुरुष की जयंती मनाई जाती है, हिन्दू धर्म के सभी पर्व मनाए जाते हैं, इससे बच्चों में अपने धर्म के प्रति जागृति पैदा होती है और उनमें आध्यात्मिक संस्कार भी आते हैं। इसके लिए विद्यालय परिवार का मैं आभार व्यक्त करता हूं।
विशेष अतिथि युवा समाजसेवी सुनील सोनी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज भी हमारे नगर में एक विद्यालय ऐसा है, जो हर त्यौहार को एक उत्सव के रूप में मनाता है। जिससे बच्चे भारतीय संस्कृति एवं विचारों से संस्कार लेकर आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य वीरेन्द्र तिवारी ने आभार व्यक्त किया एवं समापन पर सभी बच्चों को गणेश उत्सव के उपलक्ष में मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय के भैया बहन एवं आचार्य परिवार उपस्थित था।