भिण्ड, 03 सितम्बर। बुढ़वा मंगल पावन पर्व पर डॉक्टर हनुमानजी महाराज के दर्शन हेतु आने जाने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद मेहगांव द्वारा मुरैना रोड से लेकर मौ रोड तक प्रकाश की सुव्यवस्था बनाए रखने और श्रृद्धालुओं को रात्रि में पदयात्रा करते समय किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए कस्वे में प्रत्येक बिजली के पोल पर लाइट लगाने का काम जोरों पर है।
आगामी मंगलवार छह सितंबर को बुढ़वा मंगल पावन पर्व की तैयारियां पूरे जिले में चल रही हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा संबंधी व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु वाहन पार्किंग एवं मन्दिर परिसर में डॉक्टर हनुमानजी के दर्शन हेतु व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रृद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा उत्पन्न न हो। दंदरौआ धाम के महंत महामण्डलेश्वर श्रीश्री 1008 रामदास जी महाराज ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस वर्ष श्रृद्धालुओं के अधिक आने उम्मीद है। दो साल से कोरोना काल में श्रृद्धालु दर्शन हेतु नहीं आ सके, इसलिए इस वर्ष श्रृद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने के संकेत हैं।