शिकायतों के निराकरण में लापरवाह 23 अधिकारियों का वेतन रोका

सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों पर कलेक्टर हुए सख्त

भिण्ड, 03 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने गत गुरुवार को गूगलमीट के माध्यम से सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर एवं प्रतिउत्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर 23 अधिकारियों का माह सितंबर का वेतन जो माह अक्टूबर में देय होगा का सात दिवस का वेतन काटने, रोकने की कार्रवाई की है।
जिन अधिकारियों का माह सितंबर पेड अक्टूबर वेतन सात दिवस का कटेगा, रोका जाएगा उनमें तहसीलदार भिण्ड ग्रामीण शहरी श्रीमती ममता शाक्य, नायब तहसीलदार गोहद अनिल पटेल, प्रभारी तहसीलदार अटेर रंजीत सिंह कुशवाह, नायब तहसीलदार लहार नवीन भारद्वाज, नायब तहसीलदार मौ निशिकांत जैन, ईई एमपीईबी भिण्ड शुभम कुमार, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी गोरमी यादवेन्द्र सिंह सौर्य, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी अटेर बी सरकार, जेई एमपीईबी वाटर वक्र्स डिवीजन आशुतोष सिंह, जेई एमपीईबी आईटीआई डिवीजन दीपक त्रिपाठी, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी गोहद शहरी प्रमोद शर्मा, उपयंत्री निर्माण शाखा नपा भिण्ड प्रकाश महतो, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी नपा भिण्ड आदित्य चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी सफाई शाखा नपा भिण्ड राजवीर राय, स्वच्छता निरीक्षक नपा भिण्ड नरेन्द्र गुप्ता, रविन्द्रपाल सिंह भदौरिया, एई जनपद पंचायत अटेर हरेन्द्र यादव, पंचायत इंस्पेक्टर जनपद अटेर नंदकिशोर मौर्य, पंचायत इंस्पेक्टर जनपद भिण्ड राजेश श्रीवास्तव, एई जनपद भिण्ड आशुतोष श्रीवास्तव, ब्लॉक कॉडीनेटर स्वच्छ भारत जनपद भिण्ड विनोद भदौरिया, एएसओ खाद्य विभाग मेहगांव एवं गोहद अजय अष्ठाना एवं सहायक यंत्री पीएचई लहार केसी झा शामिल है।