भिण्ड, 03 सितम्बर। जिले में चल रही खाद की किल्लत एवं दुकानों पर ऊंची दरों पर खाद बेचे जाने से किसान परेशान हैं। कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए खाद की दुकानों पर निगरानी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
इसी क्रम में खाद की समस्या को सुलभ बनाते हुए मेहगांव एसडीएम बरुण अवस्थी ने निजी दुकान श्रीराम खाद बीज भण्डार भिण्ड रोड मेहगांव पर डीएपी खाद दर 1350 रुपए एवं जैन खाद बीज भण्डार गांधी रोड मेहगांव पर यूरिया खाद की बोरी दर 266 रुपए में वितरण शुरू कराया। इस अवसर पर कृषि विभाग के एसएडीओ अभिमन्यु पाण्डे मौके पर मौजूद रहे।