भिण्ड, 03 सितम्बर। राधारानी के जन्मोत्सव पर गोहद में हर्षोल्लास के माहौल रहा। मुख्य कार्यक्रम मदनमोहन जी का मन्दिर बड़ा बाजार में आयोजित किया गया। यहां सुबह नौ बजे भगवान का अभिषेक किया गया, दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ, इसके बाद बधाई गीत गाये। मन्दिर प्रांगण से चल समारोह निकाला गया, जो बड़ा बाजार, कांकर वाली गली, रेनी की टंकी, इटायली गेट, सदर बाजार, पुराना बस स्टैण्ड से होते हुए मन्दिर प्रागण में समापन हुआ। यहां बहन बेटियों को सुहाग का सामान एव भक्तजनों को प्रसाद का वितरण हुआ।
राधारानी के जन्मोत्सव का गोहद में विशेष महत्व है। कोरोना काल में कार्यक्रम आयोजित न होने से इस बार लोगों में अपार उत्साह था। चल समारोह में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। लोगों में गजब का उत्साह था। स्थान-स्थान पर स्वागत द्वार लगाकर जलपान की व्यवस्था की गई। अग्रवाल मिष्ठान्न भण्डार पर भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, विवेक जैन, राकेश अग्रवाल, कमल जैन, सुरेश बोहरे, सदर बाजार चौराहे पर विजय मुदगल, सुनील कांकर, शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, ब्रजेन्द्र यादव, अनुराग शुक्ला, साबू खान, अकरम खान, पुराना बस स्टैण्ड पर आम आदमी पार्टी के आबिद अली खान, प्रवीण गुप्ता आदि ने स्वागत अभिनंदन किया।