दूध डेयरी पर मिली मिलावट में उपयोग की जाने वाली सामग्री

मेहगांव में दूध डेयरी पर छापा, डेयरी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

भिण्ड, 02 सितम्बर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पुलिस बल एवं राजस्व दल मेहगांव द्वारा मेहगांव के वनखण्डेश्वर रोड स्थित अनुष्का डेयरी एवं उसके दो गोदामों पर छापामार कार्रवाई की गई। मौके पर डेयरी संचालक वासुदेव सिंह गोस्वामी उपस्थित था। जांच दल को डेयरी संचालक के कब्जे से मिलावट में उपयोग की जाने वाली कई प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री मिली।
जांच दल ने डेयरी संचालन हेतु खाद्य लाईसेंस मांगे जाने पर लाईसेंस प्रस्तुत किया। मौके पर डेयरी परिसर में 1500 लीटर दूध संग्रहित था, जिसे डेयरी संचालक ने गाय व भैंस का मिश्रित दूध बताया। वासुदेव सिंह गोस्वामी द्वारा डेयरी परिसर के पास में स्थित जहान सिंह भदौरिया पुत्र केशव सिं भदौरिया के मकान के ऊपरी तल पर एक कमरा किराए पर लिया गया है। दल द्वारा जब कमरे का निरीक्षण किया गया तो कमरे में माल्टोडेक्स्ट्रिन पाउडर के दो कट्टे, रिफाइण्ड पाम ऑयल की तीन पैक्ड टीन व एक खुली टीन मात्रा 47 किलोग्राम, 35 किलोग्राम आरएम केमिकल, 20 किलोग्राम लिक्विड डिटर्जेन्ट से भरी एक केन, एक गैस स्टोव, एक सिलेण्डर, एक मिक्सिंग मशीन संग्रहित पाए गए।


वासुदेव गोस्वामी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका एक अन्य गोदाम राजेश गली वार्ड क्र.12 में स्थित रामनरेश त्यागी के मकान में भी है। दल द्वारा डेयरी संचालक वासुदेव गोस्वामी की उपस्थिति में रामनरेश त्यागी के मकान का निरीक्षण करने पर पाया कि घर के अंदर बने एक कमरे में प्लास्टिक के आठ डिब्बे (टंकी) रखे थे, जिनमें कुल 160 किलोग्राम आरएम केमिकल भरा पाया गया। डेयरी परिसर में संग्रहित दूध एवं गोदामों में संग्रहित अपद्रव्यों माल्टोडेक्स्ट्रिन पाउडर, रिफाइण्ड पाम कर्नल ऑयल, लिक्विड डिटर्जेन्ट, आरएम केमिकल के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार लिए गए एवं गोदामों में रखे अपद्रव्यों को जब्त किया गया। दूध सहित जब्तशुदा माल की कीमत करीब एक लाख 65 हजार रुपए बताई गई है। डेयरी संचालक वासुदेव गोस्वामी के विरुद्ध थाना मेहगांव में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कार्रवाई दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता, कु. रेखा सोनी, तहसीलदार मेहगांव आरएन खरे, उपनिरीक्षक परशुराम अहिरवार, आरक्षक मुनेश सिंह मौजूद रहे।