बाढ़ प्रभावित ग्रामों में बीमारी से बचाओ हेतु विशेष अभियान जारी

भिण्ड, 01 सितम्बर। कलेक्टर के मार्गदर्शन बाड़ प्रभावित ग्रामों में बीमारी से बचाव व स्वच्छता जगरूकता हेतु फेमिली हेल्थ इंडिया का विशेष अभियान जारी है।
कलेक्टर भिण्ड डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन जिले के बाड़ प्रभावित ग्रामों में बीमारी से बचाव व स्वच्छता जगरुकता हेतु फेमिली हेल्थ इंडिया द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव जा कर विशेष जागरुकता अभियान 29 अगस्त से चलाया जा रहा है। जिसके तहत घर-घर जा कर लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वे गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए स्वयं अपने घरों में पानी व भोजन स्वच्छ रखने के लिए हमेशा ढककर साफ स्थान पर रखें और बिना साबुन से हाथ धोए भोजन व खाने वाली बस्तुओं को स्पर्श ना करें। साथ ही सब्जियों को पकाने से पहले अच्छी तरह से धो लें।
ऐसी परिस्तिथि में बढ़ती मच्छरों की पैदाइश व इनसे होने वाली बीमारियों (मलेरिया-डेंगू) आदि का खतरा भी बढ़ जाता है, जिसे रोकने के लिए लिए अपने घर में पानी के बर्तनों जैसे टंकी, मटका आदि को हमेशा ढककर रखें, कूलर, गमले आदि के पानी को हर चौथे-पांचवे दिन बदलते रहें, गांव में पड़े कबाड़ टायर, टूटे फूटे वर्तनों, मिट्टी के वर्तनों, जानवरों की हौदी आदि में पानी जमा ना होने दें ताकि उसमे मच्छर का लार्वा ना पनप सके।
स्वास्थ्य विभाग व जिला समन्वयन समिति के साथ फेमिली हेल्थ इंडिया द्वारा क्रियान्वित इस अभियान के तहत बाढ़ प्रभावित आठ गांव चौम्हो, तरसोखर, नावली वृन्दावन, खेराहट, खटीक मोहल्ला, मुकुट्पुरा, नाखलोली, खिथोना आदि में भ्रमण किया गया और घर-घर क्लोरीन की गोली बांट कर बीमारी से बचाव व सावधानियों के विषय में बताया। मच्छर व मलेरिया-डेंगू से बचाव हेतु जगह-जगह जल भराव क्षेत्र में टेमेफोज दवा डाल कर बीमारी के नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान ग्रामों में जांच व उपचार शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें बुखार के 20 मरीजों की जांच कर आवश्यक सलाह व उपचार दिया गया और लगभग 400 घरों में क्लोरीन की गोली व ओआरएस का वितरण भी किया गया। गांव-गांव में सामुदायिक बैठकों व स्कूली बच्चों के प्रशिक्षण, शपथ ग्रहण कार्यक्रम आदि के माध्यम से ग्रामीणों के बीच स्वच्छता संदेशों व बीमारी से बचाव हेतु अपनाई जाने वाली सावधानियों का प्रसार ग्रामीणजन के बीच किया गया। कार्यक्रम में फेमिली हेल्थ इंडिया के रीजनल कोर्डिनेटर विजय मिश्रा, उमेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सीएसओ एवं सहायिका ने विशेष योगदान दिया।