राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से खुश पालकों ने लिखे सरकार को आभार पत्र
भिण्ड, 01 सितम्बर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा शून्य से 18 वर्ष के बच्चों का आरबीएसके मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपस्थित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमारीग्रस्त बच्चों को शासकीय व्यय पर उपचार हेतु रैफर किया जाता है तथा बच्चों को विभिन्न उपचार नि:शुल्क प्रदाय किया जाता बीमारियों का है।
इसी तारतम्य में जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत जुलाई माह में भिण्ड जिले के आरबीएसके टीम द्वारा रैफर चार बच्चों की दिल की बीमारी की सर्जरी पांच लाख 53 हजार की लागत से निजी चिकित्सा संस्थान में नि:शुल्क कराई गई है। जहां बच्चों की भोजन, आवास, दवाईयों की नि:शुल्क उपलब्धता कराई गई तथा बीमारी को दूर कर बच्चों नया जीवन मिला है। आज उन बच्चों के पालक बच्चों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह के समक्ष उपस्थित होकर शासन की योजना की प्रशंसा की तथा वीरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला प्रबंधक आरबीएसके द्वारा उपचार में तत्परता एवं विशेष सहयोग की प्रशंसा की बच्चों के पालकों ने प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री मप्र शासन को पोस्टकार्ड लिखकर शासन की महत्वकांक्षी योजना आरबीएसके का आभार प्रकट किया।
जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने बताया कि इस योजना में बेवी तृप्ती त्रिपाठी को एक लाख 19 हजार रुपए, मास्टर अनफासुल को दो लाख एक हजार रुपए, मास्टर देव शिवहरे को एक लाख 23 हजार रुपए, मास्टर वैभव प्रताप को एक लाख 10 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग निजी चिकित्सा संस्थान में सर्जरी कराने हेतु प्राप्त हुआ।