सभी को कुपोषण दूर करने का संकल्प लेना चाहिए : निराला

वार्ड क्र.पांच मिहोना आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण माह कार्यक्रम शुभारंभ

मिहोना, 01 सितम्बर। हम सभी को शिशु एवं बालकों को ज्यादा से ज्यादा पोषक तत्व युक्त आहार देना चाहिए तभी कुपोषित बच्चे पोषित बच्चे के रूप में परिवर्तित हो सकते हैं। हम सभी को कुपोषण दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। उक्त आशय का उद्बोधन नगर परिषद मिहोना कि आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्र.पांच में पोषण माह कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद ब्लॉक रौन के परामर्शदाता एवं वरिष्ठ साहित्यकार हरिबाबू निराला ने दिया।
इस अवसर पर महिला सुपर वाइजर श्रीमती सुमन राजौरिया ने भी माह बार होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा शासन की योजनाओं के बारे में बताया कि इस अवसर पर चल समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों एवं अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। तत्पश्चात श्री गणेश पण्डाल में गणेश भगवान का पूजन किया गया तथा सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शर्मिला शर्मा ने किया। इस अवसर श्रीमती सरोज श्रीवास्तव, कार्यकर्ता अनिता कुशवाहा, मीरा राजावत, सरोज आर्य आदि उपस्थित थी।