भिण्ड, 01 सितम्बर। फूफ थाना पुलिस ने कस्बा क्षेत्र स्थित बांके बिहारी मैरिज गार्डन के पास से अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे हवालात पहुंचा दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को बुधवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कस्बा के बांके बिहारी मैरिज गार्डन के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। पुलिस ने दलबल के साथ बताए गए स्थान की घेराबंदी कर अनूप राजावत पुत्र बड़ेलाल राजावत निवासी वार्ड क्र.तीन जैन मन्दिर के पास फूफ बस्ती को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्टा तथा एक अधिया एवं पांच जिंदा कारतूस जब्त किए गए। आरोपी की गिरफ्तारी एवं हथियार बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद साहू, सउनि हरनारायण दोहरे, आरक्षक अनिल जाटव, हस्तकुमार, पंकज चौहान, भैरोशंकर, अक्षय कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।