बुढ़वा मंगल दंदरौआ मेले में खाद्य विभाग को सौंपे गए दायित्व

भिण्ड, 01 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड द्वारा पांच सितंबर को बुढ़वा मंगल पर दंदरौआधाम में आयोजित मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को पांच एवं छह सितंबर मेला समाप्ति तक विभिन्न दायित्व सौंपे गए हंै।
पांच एवं छह सितंबर के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेहगांव/ गोहद अजय अष्ठाना एवं लहार सुनील मुद्गल की मेला परिसर में चिन्हांकित स्थानों पर स्थापित भण्डारों द्वारा वितरण व्यवस्था की समुचित देख-रेख हेतु। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल की खाद्य सामग्री के सेम्पलिंग का कार्य किए जाने, भण्डारा एवं समस्त दुकान स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु एवं डीपीएमयू बिजिन टैक इंजीनियर सौरभ जैन एवं रामू तोमर की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेहगांव एवं लहार से समन्वय स्थापित कर कार्य संपन्न कराने हेतु ड्यूटी लगाई गई है। उपरोक्त अधिकारी जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड के मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे।